रुद्रप्रयाग में भगवान शिव के गले तक आया पानी,
चमोली क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बढ़ रहा अलकनंदा नदी का जल स्तर,
जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से की अलर्ट रहने की अपील,
रुद्रप्रयाग। चमोली जिले में लगातार बारिश जारी है, जिस कारण अलकनंदा नदी भी विकराल रूप में बह रही है और नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी अपने मूल बहाव क्षेत्र से तकरीबन 20 मीटर दूर तक बह रही है। नदी किनारे स्थित सभी घाट भी जलमग्न हो गए हैं। इतना ही नहीं बेलनी पुल के नीचे नदी किनारे स्थित विशाल शिव मूर्ति के गले तक पानी गया है। यह मूर्ति नदी से लगभग बीस मीटर की दूरी पर स्थित है और तकरीबन 15 फीट तक ऊंची है, लेकिन नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है की मूर्ति के गले तक पानी आ गया है।
चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश से अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है, जिस कारण नदी किनारे स्थित सभी घाट पानी में डूब गए हैं और नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है। नदी अपने खतरे के निशान से मात्र दो मीटर नीचे बह रह रही है। नदी में तमाम तरह के पेड़ पौधे और कूड़ा-कचरा भी बहकर आ रहा है। जुलाई प्रथम सप्ताह में नदी ने इससे भी भयंकर रूप धारण किया था। नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवाना पड़ा था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि चमोली क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में नदी किनारे बसे हुए लोगों को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं, जो हर घटना पर नजर बनाए हुए है।