धरने के दौरान छात्रों ने देर रात्रि तक किया हंगामा,
छात्रों ने पीजी प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक व खरीद-परोख्त का लगाया आरोप,
मामले में विवि प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा अधिकारी ने दी तहरीर,
श्रीनगर। गढ़वाल विवि में शनिवार देर रात्रि दो वाहन प्रशासनिक भवन के गोपनीय विभाग में पहुंचे। इसकी भनक धरना दे रहे छात्रों को लगी तो छात्र वीडियो बनाने लगे। इस बीच छात्रों को वीडियो बनाने से रोका गया तो हंगामा हो गया। वाहनों के पहुंचने पर सहायक कुलसचिव परीक्षा भी मौके पर पहुंचे थे। जबकि अन्य पांच लोग भी प्राइवेट वाहन में पहुंचे थे। छात्रों ने यह देख अन्य लोगों से पूछताछ की और प्रवेश की अनुमति दिखाने की बात कही, किंतु वह दौड़ते बने।
यह सब देख छात्रों ने विवि के तमाम अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी और विवि के गोपनीय विभाग में इस तरह से बिना अनुमति के बाहरी लोगों के पहुंचने पर पीजी प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक और खरीद-परोख्त का आरोप लगाया। वहीं विवि प्रशासन के निर्देश पर विवि के सुरक्षा अधिकारी की ओर से उक्त मामले में जांच के लिए कोतवाली श्रीनगर में तहरीर भी दी गई।
गढ़वाल विवि में विगत छह दिनों से छात्रसंघ अध्यक्ष सुंधाशु थपलियाल समेत आर्यन संगठन व जय हो संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा, नियुक्तियों में धांधली और प्रति कुलपति की नियुक्ति रद्द लेकर धरना दिया जा रहा है। इसी दौरान विगत रात्रि दो वाहन विवि के गोपनीय विभाग आ पहुंचे। जिसमें एक वाहन में परीक्षा संबंधी सामान छात्रों द्वारा बताया गया, जबकि मौके पर पहुंचे अज्ञात लोगों द्वारा फर्नीचर लाने की बात कही जा रही थी। छात्रसंघ अध्यक्ष सुंधाशु थपलियाल ने कहा कि विवि के गोपनीय विभाग में देर रात्रि इस तरह से अज्ञात लोगों के साथ दो वाहनों के पहुंचने पर छात्रों ने इसका विरोध किया। कहा कि इस संदर्भ में विवि के अलाधिकारियों से वार्ता की गई, तो सभी ने मामला संज्ञान में ना होने की बात कही है।
कहा कि विवि में जिस तरह से परीक्षा संबंधी मामलों में गडबड़ी हो रही है, इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि गढ़वाल विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा शुरु होने से पूर्व परीक्षा पेपर लीक एवं खरीद-परोख्त हो सकती है। कहा कि फर्नीचर होता तो गोपनीय विभाग में क्यूं ले जाया जाता।थपलियाल ने कहा कि विवि में हो रही धांधली को लेकर लगातार धरना जारी है और केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय समेत विवि के कुलपति को कई बार पत्र भेजे जा चुके है, किंतु कोई संज्ञान ना लेकर छात्रों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस मौके पर छात्र नेता वीरेन्द्र बिष्ट, कैवल्य जखमोली, चिराग, पुनती अग्रवाल, आकाश रतूड़ी, राजा चौधरी, साहिल आदि मौजूद थे। वहीं इस संदर्भ में सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार से जानकारी लेनी चाहिए तो उनका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था।
गढ़वाल विवि में विगत रात्रि हुए घटनाक्रम के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी विवि प्रशासन को सौंप दी थी, जिसके बाद विवि प्रशासन के निर्देश पर उक्त मामले की जांच हेतु कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है।
हेम जोशी, सुरक्षा अधिकारी, गढ़वाल विवि।
——
गढ़वाल विवि के सुरक्षा अधिकारी की ओर विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर जांच को लेकर तहरीर दी है। इसकी जांच एसएसआई सुनील रावत को सौंप दी गई है। जिसमें जल्द जांच की जायेगी।
होशियार सिंह पंखोली, निरीक्षक, कोतवाली श्रीनगर।