बद्रीनाथ हाईवे पर हैदराबाद के दो यात्रियों की मौत, मोटरसाइकिल के ऊपर बोल्डर गिरने से हुई घटना,
गढ़वाल। जनपद चमोली के कर्णप्रयाग क्षेत्र के चटवापीपल के पास एक मोटरसाइकिल के ऊपर बोल्डर गिरने से हैदराबाद के दो यात्रियों की मौत हो गई।
शनिवार सुबह कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ हाईवे के चटवापीपल के पास मोटरसाइकिल सवार 02 युवक पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गये है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन सवार दोनों युवक बद्रीनाथ धाम से दर्शन करके ऋषिकेश की ओर वापस लौट रहे थे व अचानक बोल्डर की चपेट में आने से वाहन समेत नीचे दब गए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू उपकरणों की मदद से उक्त बोल्डर को हटाकर नीचे दबे दोनों के शवो को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। दोनों व्यक्ति निर्मल शाही, उम्र 36 वर्ष एवं सत्यनारायण, उम्र 50 वर्ष, निवासी हैदराबाद से बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये हुए थे।