त्रियुगीनारायण में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस की एसओजी टीम लगातार छेड़े है धरपकड़ अभियान,
रुद्रप्रयाग। जनपद में पुलिस की एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही की।
केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी मनोज नेगी के नेतृत्व में टीम ने थाना सोनप्रयाग के अन्तर्गत त्रियुगीनारायण सड़क मार्ग पर सर्वेशानंद गैरोला निवासी त्रियुगीनारायण और वीरेंद्र सिंह निवासी पारथा थाना थराली जिला चमोली को चार-चार पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की समेत कुल आठ पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सोनप्रयाग में अभियोग दर्ज कराया गया। एसओजी टीम में निरीक्षक मनोज नेगी, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र, कांस्टेबल कृष्णानंद सेमवाल, विनय पंवार एवं शिव सिंह शामिल थे।
इसके अलावा थाना गुप्तकाशी के अन्तर्गत फाटा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जीत बहादुर शाही निवासी ग्राम रांचुली बड़ा नगर पालिका तिला गुफा अंचल कर्णाली जिला कालीकोट नेपाल, हाल पता रामपुर से 18 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन की बरामद की। संबंधित के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने बताया कि यात्राकाल में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 46 अभियोग पंजीकृत कर 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 1247 बोतल शराब की बरामदगी की गई। जिसका अनुमानित मूल्य रहा 7.49 लाख रूपए है। अवैध शराब तस्करी एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है।