रुद्रप्रयाग। विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को सकुशल तथा शान्तिपूर्वक तरीके से संपंन कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से मलकराज निवासी ग्राम सोगना, थाना अगस्त्यमुनि एवं मुन सिंह निवासी ग्राम शिरजू, वार्ड नं0 9 जिला कालीकोट, कर्णाली नेपाल, हाल गौरीकुंड, थाना सोनप्रयाग से पांच पेटी मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या को सीज किया गया, जबकि सोनप्रयाग थाने के चौकी गौरीकुंड पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूर्य बहादुर निवासी शुभकालिका थाना होड़ी, जिला कालीकोट, नेपाल हाल गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग को 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का अवैध शराब को लेकर चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।