रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य करने वाले शिक्षक डॉ. राधेलाल उत्तराँचली को भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा आयोजित आगामी 8 दिसंबर को होने वाले एक समारोह में डॉ. अम्बेडकर कलाश्री नेशनल अवार्ड 2024 से नवाजा जाएगा । भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसपी सुमनाक्षर की ओर से जारी एक पत्र के माध्यम से डॉ. उत्तराँचली को इसकी जानकारी और आमंत्रण दिया गया है । डॉ. राधेलाल उत्तराँचली वर्तमान में अगस्त्यमुनि विकासखंड के जूनियर हाई स्कूल स्वाँरी ग्वाँस में गणित-विज्ञान में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं ।
बता दें की डॉ. उत्तराँचली ने कई कर्मचारी-अधिकारी संगठनों का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने अप्र० प्राथमिक शिक्षकों का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए, बिना धरना-प्रदर्शन और बिना उग्र आंदोलन किये सरकार से कई दौर की संवैधानिक वार्ता करके ही शिक्षकों की प्रशिक्षित वेतनमान दिलाए जाने की महत्वपूर्ण मांग को हल करवाया! इसी तरह सूचना अधिकार अधिनियम महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए आम जनमानस को जागरूक करवाने में अहं भूमिका निभाई और वर्ष 2009 में सूचना अधिकार अधिनियम में जागरूक नागरिक के तौर पर नेशनल आरटीआई अवार्ड 2009 से सम्मानित हुए इसी प्रकार सेवास्तंभ, बामसेफ जनपद रुद्रप्रयाग का जिला अध्यक्ष तथा “युक्ता” के गढ़वाल मंडलीय उपाध्यक्ष रहते हुए भी कर्मचारियों-अधिकारियों व आम जनमानस की समस्याओं को हल करवाने में अपना सकारात्मक योगदान दिया।
ऐसे ही महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. राधेलाल उत्तराँचली को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें डॉक्टरेट की मानद उपाधि, अंतर्राष्ट्रीय बेस्ट टीचिंग अवार्ड, डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल अवार्ड, डॉ. अम्बेडकर रत्न अवॉर्ड , पृथ्वी रत्न सम्मान, शिक्षक रत्न सम्मान, इंटरनेशनल बेस्ट टीचर अवार्ड, डॉ. अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड , महात्मा गांधी गौरव सम्मान, उत्तराखंड अचीवर अवार्ड, कोहिनूर ऑफ़ द इंडिया अवार्ड, भारत रत्न अटल परिवर्तन सम्मान, राष्ट्रीय नोबेल सम्मान, वंदे भारत नेशनल अवार्ड , डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान इत्यादि।
इसी क्रम में इस बार *डॉक्टर अम्बेडकर कलाश्री नेशनल अवार्ड 2024* के लिए डॉ. उत्तराँचली का चयन होने पर रुद्रप्रयाग सहित पूरे उत्तराखंड प्रदेश में खुशी की लहर है । यह अवार्ड पिछले 40 वर्षों से लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले भारत के अलावा विदेश में कार्यरत भारतीयों को दिया जा रहा है । इस वर्ष यह पुरस्कार रुद्रप्रयाग जनपद के शिक्षक डॉ. राधेलाल उत्तराँचली जी को दिया जा रहा है।