वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में पुलिस और एआरटीओ विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के सफल तथा सुरक्षित संचालन को देखते हुए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्ड़ियाल एवं एआरटीओ प्रमोद कर्नाटक के संयुक्त तत्वाधान में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने तथा यात्रा के सफल, सुरक्षित संचालन को देखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का पालन करवाए जाने के उद्देश्य से पुलिस का चेकिंग अभियान निरन्तर रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर थाना अगस्त्यमुनि प्रभारी राजीव चौहान समेत कई पुलिस बल एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।