शिक्षा विभाग में दस हजार लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य: धन
रुद्रप्रयाग। शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार इस दिशा मंे कार्य कर रही है। आगामी 15 अगस्त से पहले प्राथमिक विद्यालयों में चा हजार पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इसके साथ ही प्रवक्ता के 1500 शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी और 700 प्रवक्ताओं की तीन से चार माह मे भर्ती की जाएगी।
इसके साथ ही प्रधानाचार्य के एक हजार पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति तथा 50 प्रतिशत लेक्चरर से पदोन्नति की जाएगी। इसके साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कॉलेजों में 2500 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में दस हजार लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्हांेने यह भी कहा कि सहकारिता में चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।