श्यामा का जीवन देश के लिए रहा समर्पित: डाॅ रावत
भाजपा कार्यकर्ताओं ने डाॅ मुखर्जी की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया,
प्रदेश के काबीना मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कायकर्ताओं को किया संबोधित,
भाजपा कार्यालय में वृक्षारोपण कर कार्यकर्ताओं से की सुरक्षा की मांग,
रुद्रप्रयाग। भाजपा जिला संगठन ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित करते हुए डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय संस्कृति के नक्षत्र अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राजनीतिक व शिक्षा के क्षेत्र मे सुविख्यात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने विचारों और सिद्धान्तों से देश की राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन देश की एकता व देशवासियों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे। वह अखण्ड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्य धारा में लाना चाहते थे। उनका एक देश, एक विधान, एक प्रधान व एक निशान बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाने पर साकार किया। ऐसे महान राष्ट्रनायक डॉ मुखर्जी की पुण्य तिथि पर आज हम स्मृति दिवस के रूप में उनका कोटि-कोटि वंदन करते हैं। उन्हांेने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय के संबंध मे जानकारी देने के लिए प्रत्येक मंडल एवं जिले में उनके जीवन परिचय की जानकारी दी गई जाएगी।
विधायक भरत चौधरी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मंत्री मंडल में उद्योग व आपूर्ति मंत्री के पद पर कार्य किया है। जम्मू और कश्मीर के मुद्दों के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ मतभेद के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने जनता पार्टी की स्थापना की, जो बाद मे भारतीय जनता पार्टी बनी। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का मुख्य अंग बनाना चाहते थे तथा संसद के अपने भाषण में उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार पहल की थी।
जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता डॉ धन सिंह रावत का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक मंडलों के बूथों पर मनाया गया। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने उच्च विचारों व सिद्धान्तों से देश की राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन देश की एकता व देशवासियों के लिए समर्पित रहा है। इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर शिक्षाविद, राष्ट्रवादी थे देश के लिए उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना संकल्प व्यक्त करते हुए कहा था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा।
इस दौरान काबीना मंत्री ने डाॅ धन सिंह रावत ने भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग के परिसर में वृक्षारोपण किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से भी वृक्षारोपण करने व वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शकुंतला जगवाण, दिनेश उनियाल, पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, कार्यक्रम संयोजक श्रीनंद जमलोकी, सह संयोजक कुलवीर रावत, विकास डिमरी, प्रदीप राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्तवाल, जिला उपाध्यक्ष अरूण चमोली सहित सभी जिलों के पदाधिकारी, मोर्चे के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित थे।