,
रोजी रोटी छीनने वाली सरकार को सिखाएं सबक,
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव अब धीरे-धीरे मजेदार होने लगा है। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के कद्दावर नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट की अपील कर रहे हैं।
बुधवार को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में मतदान को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जनता से अपील की। उन्होंने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के स्यूपुरी, सतेराखाल, दुर्गाधार चोपता, कुंडा दानकोट और स्वांरी ग्वांस में जनसभाएं की और जनता को विकास विरोधी प्रदेश सरकार की असलियत का आईना दिखाया। जनसंपर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस जमीन पर 40-50 साल से अनुसूचित जाति, जन जाति और कमजोर तबके के लोग रह रहे थे। अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकानों, ढाबों को तोड़ दिया गया और उनसे उनकी रोजी रोटी सरकार ने छीन ली। तुंगनाथ घाटी में इस प्रकार के कृत्य करने से क्षेत्र की जनता कभी भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी। उन्होंने केदारनाथ यात्रा को डायवर्ट करने का आरोप भी सरकर पर लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। हाकम सिंह जैसे अपराधी जो पेपर लीक करने वाले गिरोह चलाते हैं, उन्हें सरकार संरक्षण देती है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ की भूमि को बाहरी लोगों को बेचने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ही वे पहले विधायक थे, जिन्होंने भू-कानून के मसले को सदन में मजबूती से उठाया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र की विरासत और उस इलाके से निकले प्रतिभाओं के बारे में बताते हुए कहा कि ओएनजीसी जैसी नवरत्न कंपनी के पहले चैयरमेन इसी इलाके से थे, लेकिन उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि तल्लानागपुर का विकास जिस गति से होना चाहिए था, वो नहीं हुआ। इस दौरान पार्टी के चोपता ब्लॉक अध्यक्ष संपन्न नेगी, व्यापार संघ चोपता के अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, दीप राणा, बूथ अध्यक्ष गणेश नेगी, जीपीएस कठैत, उम्मेद सिंह गुसांई, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसांई मौजूद थे।