मेडिकल कॉलेज में जील प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का वार्षिक कॉलेज उत्सव (ZEAL) जील – 2024 के तहत रविवार और सोमवार को विभिन्न खेलों का आयोजन एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के बीच हुआ। जिसमें दूसरे दिन क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, डॉजबॉल, पिट्ठू, टेबल टेनिस, कैरम, रस्साकशी का भी आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र बढ़चढ़कर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे है।
वार्षिकोत्सव जील में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान बैच 2023 के प्रत्यक्ष प्रताप सिंह, वर्तिका पाल, प्रिया ने प्राप्त किया। जबकि दूसरा स्थान बैच 2023 की शिवांगी और रोशनी ने हासिल किया। बैच 2021 की प्रिया और बैच 2023 की आराध्या और परीक्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं डॉ. रिचा ने निभाई। जबकि अन्य खेलों के परिणाम आने अभी बाकी है। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जय कुमार ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस छात्रों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
आयोजन कमेटी में डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. नियति ऐरेन, डॉ. पवन बट्ट, डॉ. निरंजन कुमार गुंजन, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. विक्की बख्शी, सृजन श्रीवास्वत, नेहा अग्रवाल, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. अमन भारद्वाज, डॉ. सूर्यकांत, डॉ. तृप्ति मिश्रा, डॉ अनिकेत, डॉ. मुर्रे, डॉ. पूजा बिष्ट, डॉ. चैतन्य, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. अनिकेत आदि ने सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों की कोर कमेटी में नितिन सिंह, अनिंद्य बिष्ट, इल्मा फरीदी, मिस्बा मलिक, जतिन, शिवांगी प्रज्ञा मिश्रा, सुधांशु ध्यानी, अमित कुमार, अभिषेक शर्मा आदि छात्रों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष दीपा हटवाल ने बताया कि 23 अक्तूबर तक खेलकूद प्रतियोगिता के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।