पुलिस लाइन रतूड़ा में मासिक सम्मेलन का आयोजन,
रुद्रप्रयाग। पुलिस लाइन रतूड़ा में मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस कार्मिकों की समस्याएं सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी ने आश्वस्त किया कि आगामी समय के यात्रा काल में पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किये जाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर केदारनाथ यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने केदारनाथ यात्रा को सकुशल संपंन होने पर पुलिस बल, गैर जनपदों से प्राप्त पुलिस बल, पुलिस के हरेक संवर्ग यथा अग्निशमन, अभिसूचना, संचार, पीएसी व एसडीआरएफ सहित होमगार्ड्स, पीआरडी जवानों के योगदान का आभार प्रकट किया। साथ ही अपेक्षा रखी कि वह आगे भी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसके बाद मासिक अपराध की समीक्षा गोष्ठी में लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए एसपी ने सभी विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापरक निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उपस्थित विवेचकों से नए कानूनों के उपरान्त आ रही समस्याओं तथा हो रहे फायदे इत्यादि की जानकारी ली।
ऑनलाइन पोर्टलों पर प्रति दिवस लॉगिन कर ऑनलाइन कार्यप्रणाली को अपने कर्तव्य में समाहित करने के निर्देश दिए। वर्तमान समय में जनपद में केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभाव है। आगामी 20 नवम्बर को मतदान होना है। इसके दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, लाईसेन्सी शस्त्र अनिवार्य रूप से जमा किए जाने के निर्देश दिए। नशे एवं अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक विकास पुण्डीर, एसएचओ रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला, एसएचओ सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, एसएचओ गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, एसएचओ ऊखीमठ मुकेश चौहान, एसओ राजीव चौहान, निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, प्रभारी चुनाव/वाचक सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी सहित समस्त चौकी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे