एसडीएम ने किया समस्या का समाधान
रुद्रप्रयाग। सचिव राज्य सूचना आयोग अरविंद पांडे बुधवार को केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंचे। इस दौरान तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय व्यापरियों ने उनके सम्मुख पुनर्निर्माण कार्यों एवं कार्यों की गुणवत्ता संबंधित कुछ समस्याएं उठाई। सचिव राज्य सूचना आयोग अरविंद पांडे सहित उप जिलाधिकारी ऊखीमठ ने तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय व्यापरियों की समस्याएं सुनते हुए उनकी मांगों को शासन में प्रेषित कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचें सचिव राज्य सूचना आयोग अरविंद पांडे ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर विश्व एवं जन कल्याण के कामना की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी की। भ्रमण के दौरान तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय व्यापरियों ने उनके सम्मुख केदारपुरी में चल रहे निर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अपनी समस्याएं रखी। सचिव राज्य सूचना आयोग एवं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने पुरोहित एवं स्थानीय व्यापरियों से वार्ता करते हुए उनकी सभी समस्या एवं मांगों को सुना।
जिलाधिकारी ऊखीमठ ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दूरभाष के माध्यम से उनकी मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। उनकी मांगों शासन में प्रेषित करने की कार्रवाई की जा रही है।