बेस चिकित्सालय के बाल रोग विभाग को मिला प्रोफेसर
श्रीनगर। बेस चिकित्साय श्रीनगर के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर के रूप में डॉ. चन्द्र मधुर शर्मा ने तैनाती ली है। बाल रोग विभाग में डॉ. शर्मा के तैनाती मिलने के बाद विभाग में प्रोफेसर का रिक्त चल रहा पद भर गया है।
डॉ. मधुर शर्मा के आने से बाल रोग विभाग में बच्चों के इलाज में तेजी आयेगी और नीक्कू सहित वार्ड में बच्चों के इलाज में बेहतर व्यवस्था मिलेगी। डॉ. शर्मा इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज बरेली और मंहत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में सेवाएं दे चुके है। बाल रोग विभाग में डॉ. शर्मा के पहुंचने से बाल रोग में ओपीडी, नीक्कू वार्ड से लेकर तमाम व्यवस्थाओं में सुधार आयेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि बेस चिकित्सालय में बच्चों के इलाज के लिए बेहतर कार्य किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि बाल रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ. चन्द्र मधुर शर्मा की तैनाती से बाल रोग विभाग में इलाज के साथ व्यवस्थाएं बेहतर बनेगी। डॉ. शर्मा की पत्नी डॉ. दीप्ति शर्मा पूर्व से गायनी विभाग में तैनात है।