07 केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद शेषन सामान्य प्रेक्षक होंगे जबकि 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी जीआर राधिका पुलिस प्रेक्षक नियुक्त हुई हैं।
वहीं 2010 बैच के आईआरएस हेमंत हिंगोनिया व्यय प्रेक्षक नियुक्त हुए हैं। तीनों प्रेक्षक जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जल्द समीक्षा करेंगे। वहीं निर्वाचन से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए प्रेक्षकों से जीएमवीएन तिलवाड़ा में सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।