नगर पालिका की दीवारों को मरम्मत की जरूरत,
आवासीय भवनों की दीवारों से झड़ रहा सीमेंट, निकलने लगी ईंटे,
जर्जर भवनों में रह रहे लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
न्यू बस अड्डे में बने आवासीय भवनों के साथ व्यापारियों की दुकानों को बना खतरा,
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका रुद्रप्रयाग की ओर से बनाये गये आवासीय भवन एवं दुकानों को मरम्मत की जरूरत है। यहां कई वर्षो से भवनों के मरम्मतीकरण का कार्य नहीं हुआ है, जिस कारण दीवारों से सीमेंट झड़ने के साथ ही ईंटे भी निकलने लगी हैं। जर्जर भवनों में रहने के लिए लोग मजबूर हैं, जबकि दुकानदार भी किसी तरह से मौत के साये में व्यापार चला रहे हैं। नगर पालिका से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
दरअसल, नगर पालिका की ओर से पन्द्रह से बीस साल के बीच बनाये गये आवासीय भवन वर्तमान समय में जर्जर स्थिति में हैं। इन भवनों की छतों से जहां पानी टपकने लगा है, वहीं धीरे-धीरे दीवारों से सीमेंट झड़ने के साथ ही ईंटे में खिसकनी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही भवनों में मोटी-मोटी दरारें भी पड़ी हैं। नगर पालिका के न्यू बस अड्डे स्थित नगर पालिका के आवासीय भवन एवं दुकानों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। बरसात होने पर दीवारों की छतों से पानी टपकने लगता है तो भवनों में पड़ी मोटी-मोटी दरारें बड़े हादसे को न्यौता दे रही हैं। नगर पालिका अपनी सम्पति का रख-रखाव नहीं कर पा रही है। वर्षो पूर्व बने इन भवनों पर सुधारीकरण का कार्य नहीं किया जा रहा है। सभी जगह अमूमन यही स्थिति बनी हुई है। जहां-जहां नगर पालिका के आवासीय भवन और दुकानें हैं। इनका कई सालों से ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है। इन भवनों की दीवारें भी जवाब दे रही हैं। इसके बावजूद नगर पालिका कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। आवासीय भवनों की दीवारों पर उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां पालिका की लापरवाही को बयां कर रही हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नये बस अड्डे स्थित नगर पालिका के आवासीय भवन एवं दुकानों के बीच से एक आम रास्ता जाता हैै।
इस रास्ते की छत से सीमेंट झड़ने के बाद ईंटे भी गिरनी शुरू हो गई हैं। यहां पर एक-दो बार बड़ा हादसा होते-होते टला है। वरिष्ठ व्यापारी नरेन्द्र बिष्ट, दशरथ बिष्ट, संजय पांडेय ने कहा कि नगर पालिका की दीवारों को मरम्मत की जरूरत हैै। आवासीय भवनों की छतों से सीमेंट झड़ने के साथ ही ईंटे भी गिरना शुरू हो गया है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए नगर पालिका जिम्मेदार रहेगा। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुरील ने कहा कि जर्जर भवनों के मरम्मतीकरण को लेकर कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही स्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू करवाने के प्रयास किये जायेंगे।