केदारनाथ धाम में तेज बारिश से उफान पर माँ मन्दाकिनी,
पैदल मार्ग के कई जगहों पर उफान पर आये गदेरे,
पैदल मार्ग जगह-जगह ध्वस्त,
गौरीकुण्ड में गर्म कुंड बहा,
गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में होटल करवाये गए खाली,
प्रशासन ने अनाउंस के जरिये लोगों को किया सचेत,
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में तेज बारिश के चलते मन्दाकिनी नदी ने विकराल रूप धारण कर दिया है। तेज बारिश होने से पैदल मार्ग पर गदेरे उफान पर आ गए हैं, जिस कारण पैदल मार्ग के जगह-जगह मलबा आने से मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त भी हो गया है। वहीँ सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में नदी किनारे के होटल और लॉज खाली करवाये गए। तेज बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया था।
बुधवार शाम से शुरू हुई केदारनाथ धाम में तेज बारिश ने आफत मचाकर रख दी। मूसलाधार बारिश के चलते मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है, जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग के कई जगहों पर गदेरे भी उफान पर आ गए हैं। गदेरों के उफान पर आने से पैदल मार्ग जगह – जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि कई जगहों पर मार्ग वाश आउट भी हुआ है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली और लिनचोली में सबसे ज्यादा नुकसान होने की सूचना मिल रही है। वहीँ दूसरी ओर मंदाकिनी नदी के विकराल रूप धारण करने से गौरीकुंड में गर्म कुंड बह गया है, जबकि नदी किनारे की दुकानों और होटलों को खाली करवा दिया गया है। इसके अलावा सोनप्रयाग में भी मंदाकिनी नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से हर घटना पर नजर रखी जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने फोन पर सूचना देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम में तेज बारिश हो रही है, जिस कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर बनने के साथ ही गदेरे भी उफान पर आ गए हैं। गदेरों का जल स्तर बढ़ने से पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से गौरीकुंड स्थित गर्म कुंड बह गया है, जबकि सभी यात्री सुरक्षित है। प्रशासन ने समय रहते सोनप्रयाग में भी होटल को खाली करवा दिया था। जिला प्रशासन की ओर से हर घटना पर नजर रखी जा रही है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है। कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
सेक्टर गौरीकुंड ने सूचना पदी कि नदी का जल स्तर बढ़ने के करण मंदिर खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
सूचना प्राप्त हुई है कि भीमबली पुलिस चौकी से 70 मीटर आगे केदारनाथ के लिए पहाड़ी से गिरकर एक बड़ा पत्थर रास्ते में गिरा है।सभी यात्रियों को जीएमवीएन और चौकी में सुरक्षित रखा गया है। कोई जन हानि की सूचना नहीं है।