कुलदीप के नेक कार्य ने तीर्थयात्रियों का जीता दिल
केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई त्रासदी के बाद से मदद में जुटे,
रुद्रप्रयाग। वरिष्ठ भाजपा नेता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व में दो बार केदारनाथ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कुलदीप रावत ने कुलदीप रावत केदारनाथ पैदल मार्ग में आई त्रासदी के बाद से ही केदारघाटी में मदद पहुंचा रहे हैं। कभी वे प्रभावित जनता के बीच जाकर उनका दुख-दर्द सुन रहे हैं, वहीं केदारनाथ धाम में फंसे यात्रियों के लिए खाने-पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके इस नेक कार्य को देखकर केदारघाटी की जनता भी प्रभावित हो रही है। लगातार पिछले पांच दिनों से उनकी ओर से भंडारा लगाया जा रहा है, जिससे पैदल मार्ग से आ रहे तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिल रही है।
केदारघाटी के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन जमलोकी, अवधेष रावत, जगदीश पुजारी, विराट भट्ट, पवन राणा, विक्की आनंद ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में जब-जब आपदा आई है, तब-तब वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप रावत ने केदारघाटी में आकर मदद पहुंचाई है। वे पिछले बीस सालों से क्षेत्र की मदद को लेकर आगे आ रहे हैं। इसके साथ ही गरीब बालिकाओं की शादी करवाने से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं से लेकर पुरूषों की मदद कर रहे हैं। उनकी वजह से केदारनाथ विधानसभा के कई परिवारों की रोजी-रोटी चल रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग में आई त्रासदी के बाद से वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप रावत केदारघाटी में आकर प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। साथ ही जो तीर्थयात्री पैदल चलकर आ रहे हैं उनके लिए रहने-खाने से लेकर उन्हें घर भेजने तक की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी नेक दिली को देखकर देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आकर पैदल मार्ग से बचकर आ रहे तीर्थयात्री भी हैरान हो रहे हैं। उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग में आई त्रासदी ने सोनप्रयाग से लेकर लिनचोली तक भारी तबाही मचाई है। त्रासदी के बाद से जिस तरह से भाजपा नेता कुलदीप रावत ने मदद को लेकर हाथ आगे बढ़ाया, वह किसी देवदूत से कम नहीं है। उनके देवदूत की तरह आकर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद करने से केदारघाटी की जनता से लेकर देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु भी जमकर प्रश्ंासा कर रहे हैं।