बिना बारिश के केदारनाथ हाईवे जगह-जगह हो रहा बंद,
हाईवे के कई जगहों पर मलबा गिरने से यात्री परेशान,
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में बिना बारिश के केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरक रही हैं। गुरूवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर बिना बारिश के अंधेरगड़ी के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिस कारण केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित रहा और यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ी। इसके अलावा रुद्रप्रयाग शहर से तीन किमी की दूरी पर तहसील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया, जिसे साफ करने में एनएच विभाग के पसीने छूट गए।
रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाकों में बारिश नहीं हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं निचले इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बारिश के बिना भी केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो रहा है। राजमार्ग पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ रहे हैं, जिस कारण राजमार्ग बंद होने से दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग रहा है।
गुरूवार को केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरगढ़ी में सुबह पांच बजे करीबन अचानक पहाड़ी भरभराकर गिर पड़ी, जिससे चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। जाम में सुबह-सुबह निकलने वाली रेगुलर सर्विस के साथ बड़ी संख्या में यात्री वाहन भी दोनों तरफ फंसे रहे। बाद में सूचना के साथ जेसीबी ने सड़क पर आए मलबे को साफ कर यातायात खोला। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना बारिश के भी इस स्थान पर पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरता रहता है। सुबह अचानक बिना बारिश के भी बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया। इसके अलावा डोलिया देवी के निकट पहाड़ी से मलबा गिरने से यहां भी राजमार्ग बाधित रहा।
वहीं गुरूवार सुबह लगभग साढे़ नौ बजे गौरीकुंड हाईवे पर रुद्रप्रयाग तहसील के पास अचानक भारी भरकम मलबा एवं बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। सूचना मिलने पर एनएच की मशीनों के साथ ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन मलबा अधिक होने से सिंगल वाहन के लिए मलबा हटाया गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ठीक साढे 12 बजे हाईवे को यातायात के लिए सुचारू किया गया। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मार्ग के दोनों वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।