केदारनाथ हाईवे के डोलिया देवी के पास विशाल बोल्डर,
एनएच विभाग के छूटे पसीने, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया,
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे के फाटा के पास डोलिया देवी मंदिर में भारी बोल्डर आने से राजमार्ग बाधित हो गया, जिसे खोलने में एनएच विभाग के पसीने छूट गए। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को फाटा में रुकने को कहा, जबकि पवन हंस हेलीपैड में यात्री ठहरे हैं।
सोमवार को दोपहर बाद केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी के पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया। यहां बारिश होने पर हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है, जबकि आवाजाही में जोखिम बना है। सोमवार को करीब साढ़े चार बजे डोलिया देवी में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आ गए, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि यात्री कम होने के कारण यहां जाम की स्थिति देखने को नहीं मिली। पुलिस की ओर से हाईवे के दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने बताया कि हाईवे पर जेसीबी मशीन से बोल्डर कटिंग का काम शुरू कराने के बाद देर सांय तक हाईवे पर आवाजाही शुरू कराई गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया।