गुलदार ने सास-बहु पर किया जानलेवा हमला
भरदार क्षेत्र के घेंघड़ गांव की घटना
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत घेंघड़ भरदार में सुबह के समय जंगल में चारापत्ती लेने जा रही सास और बहु पर पहले से ही घात लगाये बैठे गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार ने पहले सास और फिर बहु पर हमला किया। इस बीच हो-हल्ला मचने से गुलदार भाग गया। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरदार क्षेत्र के अंतर्गत घेंघड़ गांव निवासी विनिता देवी शनिवार सुबह आठ बजे के आस-पास अपनी सास के साथ घर के निकट ही घास लेने जा रही थी। इस दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने बुजुर्ग सास पर हमला कर दिया। इस बीच बहु ने हल्ला मचाना शुरू किया तो गुलदार ने सास को छोड़कर बहु पर हमला कर दिया। हो-हल्ला करने पर अन्य ग्रामीण एकत्रित हुये गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले में सास के माथे और बहु के पैरों में चोट के निशान आये हैं। ग्रामीण व परिजन दोनों घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले आये। जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। वन विभाग की ओर से इस दिशा में कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बाद गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में गुलदार का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।