ग्रामीण अंचलों के विकास को लेकर सरकार कटिबद्ध: बहुगुणा,
प्रभारी मंत्री ने किए जिले के विकास को लेकर 12 करोड़ 29 लाख के लोकार्पण एवं शिलान्यास,
रुद्रप्रयाग। जिले में विकास कार्यो को लेकर धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अधिकारी ईमानदारी के साथ विकास कार्यो को पूरा करें। सरकार की मंशा भी यही है कि सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएं। यह बात पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाॅल, कौशल विकास, सेवायोजन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद में सात करोड़ सत्तर लाख की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कही।
प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार का विशेष फोकस ग्रामीण अंचलों की ओर है। किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ देना, सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जिले के विकास को लेकर सात करोड़ सत्तर लाख के लोकार्पण एवं साढ़े चार करोड़ के शिलान्यास किये गये हैं। इन विकास कार्याें का लाभ जिले की जनता को मिलेगा। इसमें कृषि विभाग द्वारा 21 ग्राम पंचायतों में 90 लाख की लागत से 3600 वर्ग मीटर घेरबाड़ निर्माण कार्य तथा लोनिवि ऊखीमठ द्वारा भीरी-सुरसाल मोटर मार्ग डामरीकरण के लिए 170.00 लाख, किमाणा मोटर मार्ग में पैदल पुलिया निर्माण में 10 लाख, गरवाली गदेरे के पुनर्निर्माण के लिए 10 लाख, अनुसूचित जाति बस्ती में बीच गदेरे में पुलिया निर्माण 12 लाख, पशुपालन विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय चंद्रापुरी के लिए 46 लाख, लोनिवि रुद्रप्रयाग के लिए पीएमजीएसवाई खंड से हस्तांतरित मठियाणाखाल सौंदा मोटर मार्ग पर वन टाइम मैंटनेंस एवं निर्माण कार्य के लिए 101.58 लाख तथा वन टाइम मैंटनेंस के लिए सणगू से सारी मोटर मार्ग पर निर्मित सात शेटों का अनुरक्षण कार्य के लिए 91.30 लाख, डीडीएमए द्वारा गौरीकुंड मल्टी स्टोरी शटल पार्किंग के लिए 240.00 लाख योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा ऊखीमठ लोनिवि विभाग के अन्तर्गत चिलोंड मोटर मार्ग 2 किमी 36 मीटर स्थान सेतु निर्माण कार्य के लिए चार करोड़ 59 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह को चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इनमें दर्शनी देवी, मंजू देवी, गोविंदी देवी, सुभद्रा देवी, राम प्रसाद, विक्रम सिंह, आशुतोष, संगीता देवी, सरोजनी देवी, प्रभा देवी, वीरा देवी, संगीता देवी, सरोज देवी, बबीता देवी, संतोषी देवी एवं ऊषा देवी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा रीप अल्ट्रापुअर सहयोग के लिए पाबो गांव की सोनी देवी, पिनाला देवी एवं बीना देवी, खैड़ी गांव की हेमा देवी को सहयोग राशि चेक वितरित किया गया। मत्स्य विभाग के तहत विकासखंड ऊखीमठ के गड़गू गांव के कुंवर सिंह, गैड़ गांव के बलवीर सिंह, विकासखंड अगस्त्यमुनि के झालीमठ गांव के अनिल सती, कृषि विभाग के तहत विकास खंड जखोली के जखनोली गांव की अनुसूया देवी, टाट गांव की विनीता देवी तथा उद्यानीकरण में बेहतर कार्य करने वाले धरियांज गांव के कर्ण सिंह, डंगवाल गांव के जोगेंद्र सिंह, क्वाली गांव के भरत सिंह, शिवानंदी गांव की मीना देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।