ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर नये सिरे से डाटा होगा एकत्रित,
दो हफ्तें मे सरकार को सौंपी जायेगी रिपोर्ट, जनपद में पहली बार ओबीसी को लेकर पब्लिक हियरिंग एवं समीक्षा,
रुद्रप्रयाग। ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर नये सिरे से डाटा एकत्रित करने को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बीएस वर्मा एवं उनकी टीम ने नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार के बाद पहली बार जनपद में पब्लिक हियरिंग एवं समीक्षा की। उन्होंने पालिका एवं पंचायतो में ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर गहन समीक्षा की।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद सहित प्रदेश में चार परिषदों का सीमा विस्तार हुआ है। ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर नए सिरे से डाटा एकत्रित करके दो सप्ताह में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। रिपोर्ट सौपने के बाद निकायवार ओबीसी का आरक्षण लागू किया जाएगा। सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद आर्य एवं सदस्य सचिव मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आयोग के गठन से लेकर राज्य भर में आयोग की ओर से की जा रही समीक्षा एवं सुनवाईयों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग सुशील कुरील, अगस्त्यमुनि कैलाश सिंह, तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन सेमवाल सहित अन्य मौजूद थे।