रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत बड़मा पटटी में चल रहे बड़मा महोत्सव में पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अपना तीन वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण कर दिया है और और इन तीन सालों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर धामी सरकार ने सशक्त भू-कानून लागू किया, जिससे अब कोई बाहरी व्यक्ति स्थानीय लोगों की भूमि नहीं खरीद सकेगा। यह कानून राज्य के लोगों की भूमि सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया है।

अब महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आर्थिक मदद कर रही हैं। चारधाम यात्रा के संबंध में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस बार भी यात्रा ऐतिहासिक रूप से संचालित होगी। केदारनाथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और यात्रियों के बढ़ते पंजीकरण से यह साफ है कि इस साल यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और उनके प्रति जागरूक रहें। क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी ने कहा कि सरकार के ये तीन वर्ष ऐतिहासिक रहे हैं और इस दौरान जनपद रुद्रप्रयाग में सैकड़ों विकास कार्य किए गए। उन्होंने बताया कि सड़कों का तेजी से निर्माण किया गया है, जिससे दूरस्थ गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्रशासन आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर रहा है। आने वाले समय में भी रुद्रप्रयाग के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेले के दूसरे दिन राप्रावि धरीयांज और चिएजू हाई स्कूल तिमली के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और लोकगीत प्रस्तुत किए। इसके अलावा महिला मंगल दल कोटी बड़मा, महिला मंगल दल धरीयांज और महिला मंगल दल जखन्याल की महिलाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मेले में जौनसार-भाबर से आई कलाकारों की टीम ने भी अपनी प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध लोक गायक विक्रम कप्रवाण ने अनेक लोकगीत प्रस्तुत किए। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सूचना और जागरूकता शिविर भी लगाए गए थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती जगदेश्वरी भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी जीए खाती सहित अन्य मौजूद थे
