मेडिकल कॉलेज में नशा उन्मूलन पर गोष्ठियां आयोजित की जायेगी
श्रीनगर। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित एवं नशा उन्मूलन के मंडलीय नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त पदभार मिलने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. सयाना के नेतृत्व में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पहले से और बेहतर कार्य होगे। शैक्षणिक एवं चिकित्सा सेवा में सुधार आने से लोगों को सुविधा मिलेगी। चिकित्सा निदेशक डॉ. सयाना ने शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा सम्मान देने पर आभार प्रकट किया।

कहा कि शिक्षक चमोला द्वारा पूरे गढ़वाल क्षेत्र में नशा उन्मूलन पर कार्य करने के साथ ही भावी पीढ़ी को उनके नैतिक मूल्यों के लिए जागरूक करने की सराहना की। कहा कि नशा उन्मूलन पूरे प्रदेश भर में चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर शिक्षक चमोला नशा उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज दून के पीआरओ महेन्द्र भंडारी आदि मौजूद थे।