पेंशन संतृप्तिकरण अभियान के तहत लगाए जा रहे विशेष शिविर,
अब तक 210 आवदेनों पर कार्यवाही शुरू,
रुद्रप्रयाग। ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लोगों को सरकारी योजनाओ का लाभ देने को लेकर डीएम सौरभ गहरवार विशेष प्रयास कर रहे हैं। जिन लोगों को तीलू रौंतेली पेंशन, बौना पेंशन, दिव्यांग भरण पोषण भत्ता योजना की जानकारी नहीं थी, उन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ ही उनकी पेंशन भी लगवाई जा रही है। साथ ही जिनके पास पेंशन लगाने को लेकर भागदौड़ तक की धनराशि नहीं थी, उनके लिए डीएम ने घर में ही यह सुविधा प्रदान की है। सीएससी सेंटर के कर्मचारियों को घर में भेजकर पूरी प्रक्रिया को करवाया जा रहा है।
साथ ही अन्य विभागीय कर्मचारी भी घर में भेजे जा रहे हैं। इस पहल से करीब अब तक 210 आवदेनों पर कार्यवाही शुरू हो गई है। डीएम की इस शानदार पहल की जिले की जनता स्वागत कर रही है।
बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद में ऐसे सैकड़ों पेंशनधारक हैं, जिनको यह जानकारी नहीं है कि किस योजना के तहत उन्हें पेंशन का लाभ मिल सकता है। जबकि ऐसे भी पेंशनधारक थे, जो आर्थिक संकट से जूझने के कारण पेंशन लगवाने के लिए भागदौड़ नहीं कर सकते थे। डीएम सौरभ गहरवार को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने एक योजना बनाते हुए अधिकारियों के साथ ही सीएससी कर्मचारियों को पेंशनधारकों के घर भेजा। डीएम सौरभ गहरवार की इस शानदार पहल से 210 लोगों को पेंशन का लाभ मिलने जा रहा है। डीएम की इस पहल की जिले में प्रशंसा हो रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि डीएम सौरभ गहरवार के निर्देश पर जनपद के अंतर्गत वंचित पेंशन धारकों को पेंशन संबंधी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने को लेकर विकास खंडवार विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से अब तक कई वंचित पात्र पेंशनधारक लाभान्वित हो चुके हैं। बताया कि जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में पेंशन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित पेंशनधारकों के लिए ’पेंशन संतृप्तिकरण अभियान’ चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीते 28 नवंबर से विकास खंडवार ’पेंशन संतृप्तिकरण अभियान’ चलाया जा रहा है। बताया कि शिविरों के माध्यम से 210 आवेदन पत्र पात्र पाए गए। जनपद के तीनों विकास खंडों में अब तक कुल 47 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। वृद्धावस्था पेंशन में 152, विधवा पेंशन में 34, दिव्यांग में 13, किसान पेंशन में छः, परित्यक्ता विवाहित महिला के तीन तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व शादी अनुदान के तहत एक-एक आवेदन प्राप्त हुए हैं।