रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों ने निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में की जा रही व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा केदारनाथ को लेकर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है जिसमें सामान्य पर्यवेक्षक विनोद शेषन, हेमन्त हिंगोनिया व्यय पर्यवेक्षक तथा जी.आर.राधिका पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन कार्य में तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन को प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सामान्य पर्यवेक्षक विनोद शेषन ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में जो भी दायित्व जिस अधिकारी को दिये गये हैं उन दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण कराया जाए इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ को भी उचित प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले निर्वाचन में जिन मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया तथा जनपद के विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहते हैं ऐसे वोटरों के भी ठीक ढ़ग से चैकिग करने के निर्देश दिये। उन्होंने ये भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन किया जाए तथा निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात किये गये निगरानी टीमों द्वारा चैकपोस्टों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। 1950 एवं सी-विजिल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
व्यय पर्यवेक्षक हेमन्त हिंगोनिया ने उपस्थित नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये इस के साथ ही उन्होंने बैकांे से होने वाले लेन-देन के संबंध में भी प्रत्येक दिन का डाटा निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में तैनात किये गये निगरानी टीमों को किये जा रहे खर्चे के पूर्ण विवरण रखने के निर्देश दिये तथा प्रत्याशियों द्वारा जो भी चुनाव सभा एवं रैली आयोजित की जाती है उनकी भ् समुचित वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस पर्यवेक्षक जी.आर.राधिका ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विधानसभा क्षेत्रांर्गत बनाये गये चैकपोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा सभी वाहनों की अनिवार्य रूप से चैकिंग की जाए तथा किसी भी दशा में शराब की अवैध सप्लाई न हो। इसके साथ ही उन्होंने सभी निगरानी एफएसटी एसएसटी टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों द्वारा निर्वाचन कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों निर्देश दिये हैं कि कंट्रोल रूम में जो शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज करायी जाती हैं उनका यथाशीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस.खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।