बोले भाजपाई कांग्रेस राज में बेस अस्पताल में सीटी स्केन और अल्ट्रासाउंड तक सुविधा नहीं थी
दो या तीन वेटीलेंटर के सहारे चल रहा था कांग्रेस राज में मेडिकल कॉलेज
भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण ने कहा कि बेस चिकित्सालय में कांग्रेसियों के धरने को केदारनाथ चुनाव प्रचार में लगी थकावट मिटाने के बहाना बताया। कहा कि कांग्रेस के नेता धरने पर थकान मिटाने के लिए बैठे है। कहा कि जिस कांग्रेस की मशीन खुद ठीक नहीं है वह बेस अस्पताल में डायलिसिस की मशीनें खराब होने पर राजनीति करने पहुंच गये। बेस अस्पताल में विगत सात सालों में चिकित्सकीय संसाधन, स्थाई डॉक्टर, कर्मचारी और चिकित्सकीय सेवाओं का इजाफा देखकर बौखलाएं हुए है, जिसका नतीजा यह रहा है कि विगत सात सालों में एक बार भी कांग्रेसियों को बेस अस्पताल में धरना नहीं देना पड़ा।
श्रीनगर वैडिंग प्वाइंट में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण ने कहा कि डायलिसिस मशीनें खराब होना एक टैक्नीकल दिक्कत है, जो कभी भी खराब हो सकती है।
जिसके लिए चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डायलिसिस मरीजों को फिर भी दिक्कतें नहीं होने दी, ऐसे मरीजों को बेस अस्पताल में नि:शुल्क वाहन की सुविधा कर सतपुली एवं दून अस्पताल में डायलिसिस हेतु भेजा जा रहा है। किंतु मुद्दाविहिन कांग्रेस केवल एक मशीन खराब क्या हुई, राजनीति करने के लिए बेस अस्पताल पहुंच गये। धिरवाण ने कहा कि कांग्रेस बताये कि उनकी सरकार में बेस अस्पताल में क्या सुविधाएं थी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं श्रीनगर विधायक का कार्यभार संभालाते ही डॉ. धन सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस, आईसीयू जैसी सुविधाएं जुटाई। जो कांग्रेस सरकार नहीं जुटा पायी थी। यहीं नहीं जो कांग्रेस सरकार दो या तीन वेंटीलेटर से बेस अस्पताल को चला रही थी। अब भाजपा सरकार में बेस अस्पताल में 80 से अधिक वेंटीलेटर, 50 आईसीयू बैड, हाईटैक ब्लड़ सेंटर, एनेस्थिसिया, ईएनटी और नेत्र विभाग में हाईटेक चिकित्सकीय मशीनें आयी है। जबकि इंडोस्कापी, इको, कैथ लैब, सहित विभिन्न रोगों की जांच हेतु हाईटैक लैब स्थापित की गई है। भाजपा संगठन ने कहा कि इतनी सुविधाएं जुटाने के बाद आज श्रीनगर विस ही नहीं चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी जिले के लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। आयुष्मान से अस्पताल में फ्री इलाज मरीजों का चल रहा है। भाजपा कार्य समिति सदस्य एवं उद्योग व्यापार के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, भाजपा जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, उपाध्यक्ष जितेन्द्र रावत, लखपत भंडारी, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के संविदा, नियत, दैनिक कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर सौगात दी है। जो कांग्रेस राज में एक रूपया भी कर्मचारियों का नहीं बढ़ा था। जो कर्मचारी कांग्रेस काल में पांच हजार में कार्यरत था वह आज 15 से 22 हजार से अधिक मानदेय ले रहा है। भाजपा के सौरभ पांडेय, विपेन्द्र बिष्ट, राहुल राणा, विनय घिल्डियाल, सुधीर जोशी, अनूप बहुगुणा संजय गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें थी, जिसे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से 150 हो चुकी है। जिससे प्रदेश के युवाओं को एमबीबीएस की पढ़ाई करने का मौका मिला है। जबकि पैरामेडिकल कोर्स शुरु कराकर कई युवाओं पढ़ रहे है। जो आगे चलकर कई क्षेत्र में रोजगार पायेगे।