भूमि चिन्हित को लेकर बद्री-केदार यात्रा मार्ग पर सर्वे करें: सैनी
जज कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवासीय भवन बनाने को लेकर बैठक,
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को दिए निर्देश,
रुद्रप्रयाग। जिला जज कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवासीय भवन बनाने को लेकर भूमि चिन्हित करने के संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल एवं संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिला जज कार्यालय के अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए आवासीय भवन बनाने को लेकर भूमि चिन्हित करने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है, जिस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि प्राथमिकता से जिला जज कार्यालय के अधिकारियों एवं कार्मिकों के आवासीय भवनों के लिए यथाशीघ्र भूमि चिन्हित करने को लेकर उचित कार्यवाही करें, ताकि संबंधित भूमि का आंगणन प्रस्ताव उच्च न्यायालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने ऊखीमठ न्यायालय में जो भी भूमि स्थानांतरित की जानी है, उसमें यथाशीघ्र कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से कहा कि उनके द्वारा जिला जज कार्यालय परिसर में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उनको यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही पार्किंग का कार्य भी शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।