सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो,
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा में उप चुनाव हो रहे हैं और इस बीच विधानसभा के भीरी में समुदाय विशेष के प्रति सांप्रदायिक चीजें किये जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता समुदाय विशेष की दुकान को बंद करवा रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर भाकपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में भाकपा (माले) राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में उप चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है और बीस नवंबर को मतदान होना है, बावजूद इसके विधानसभा के भीरी बाजार में कतिपय सांप्रदायिक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यकों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध घृणा अभियान चलाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा कि बीते 14 नवंबर को अगस्त्यमुनि, भीरी आदि स्थानों पर दर्शन भारती और उनके साथ आए लोगों ने मुस्लिम दुकानदारों के साथ अभद्रता की। सरेआम गाली गलौच की। उन्हें प्रतिष्ठानों का नाम बदलने के लिए धमकाया।
वे खुलेआम प्रशासनिक अफसरों के बारे में धमकी भरे अंदाज में बात करते रहे। उन्होंने पत्र में कहा कि विधानसभा उपचुनाव के बीच खुलेआम इस तरह से साम्प्रदायिक उन्माद और वैमनस्य पैदा करने की कोशिश बेहद गंभीर, चिंताजनक एवं अस्वीकार्य है। यह कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की प्रक्रिया के लिए ऐसी घटनाएं खुली चुनौती हैं। उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच ऐसी घटना होना, सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने जैसा है। विडंबना है कि जिस दिन घटना हुई, उसकी दोपहर में पुलिस ने अगस्त्यमुनि बाजार में फ्लैग मार्च किया और शाम को सांप्रदायिक तत्व खुलेआम अल्पसंख्यकों को डरा-धमका रहे थे। उन्होंने तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर सांप्रदायिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की।
वहीं मामले में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस को भेजा गया और पुलिस की ओर से क्षेत्र में मार्च किया गया। क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था नियंत्रण में है तथा तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। साथ ही संबंधित के विरुद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई समुदाय विशेष के प्रति कोई सांप्रदायिक माहौल खराब न करें तथा सभी केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करने की अपील की है।