फाइनल बैच (वर्ष 2020 एमबीबीएस) ने की है शानदार तैयारी।
-प्राचार्य व उपस्थित संकाय सदस्यों ने मशाल जलाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।
प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मन्त्री डा. धन सिह रावत ने समस्त एमबीबीएस छात्र- छात्राओं को दी है शुभकामनाएं
कहा कि खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने से होता है व्यक्ति व व्यक्तित्व का होता है सर्वांगीण विकास।
श्रीनगर। बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का वार्षिक कॉलेज उत्सव (ZEAL) जील – 2024 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है । 26 अक्टूबर तक चलने वाले उत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, मिस्टर एवं मिस जील सहित कई कार्यक्रमों की जानदार प्रस्तुतियां एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा दी जायेगी। वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत व सभी उपस्थित संकाय सदस्यों ने मशाल जलाकर किया गया। तदोपरांत मां सरस्वती देवी मंदिर में दीप प्रज्वलन व नारियल पुष्प चढ़ाकर एवं सरस्वती वंदना के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पर सभी छात्र-छात्राओं अनुशासन बनाये रखने के सन्देश के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से खुशी मनाने के साथ ही स्वयं की प्रतिभा को निखारना है। राज्य के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मन्त्री डा. धन सिंह रावत जी का स्पष्ट सन्देश है कि राज्य के प्रत्येक छात्र चाहे वो छोटी कक्षा का हो, बड़ी कक्षा का हो या किसी भी प्रोफेशनल कोर्स मे हो। सबके लिए खेलकूद व सांस्कृतिक क्रिया कलापों मे प्रतिभाग जरूरी है, क्योंकि तभी वह शारीरिक के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक व भावनात्मक रूप से मजबूत होगा। इससे वह जीवन मे आने वाली सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर पायेगा तथा अपने जीवन व परिवार के लक्ष्यों को पाने मे सफल होगा। इसी के तहत राज्य के सभी विद्यालयों व संस्थानों मे खेल मैदान, खेलकूद के सामान व सांस्कृतिक क्रियाकलापो की प्राथमिकता से व्यवस्था विभाग व राज्य सरकार द्वारा की गई है। जील वार्षिकोत्सव 2024 के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राचार्य की टीम ने 108 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। अन्तिम ओवर मे 6 गेंदो पर 24 रन का लक्ष्य एम एस टीम को मिला। अन्तिम ओवर प्राचार्य द्वारा डाला गया। पहली 5 गेंदो मे 20 रन बने। अन्तिम गेंद मे जीत के लिए 5 रन व टाई के लिए 4 रन चाहिए थे। वित्त नियन्त्रक द्वारा अन्तिम गेंद पर चौका लगाते हुए इस रोमांचक मैच को टाई करा दिया। जिससे एमएस की टीम भी 108 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। इसी तरह प्राचार्य व एमएस की टीम के बीच वालीबॉल मैच भी टाई रहा। जील प्रतियोगिता के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए संकाय सदस्यों को जिम्मेदारी देते हुए डा दीपा हटवाल, डॉ जय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विक्की बख्सी, डॉ कैलाश गैरोला, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. पवन बट्ट, डॉ. नियति ऐरेन, डॉ. हरप्रीत सिंह सहित संकाय सदस्यों को अहम की जिम्मेदारियां दी गई है। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए डॉ. दीपा हटवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी देते हुए उनके साथ छह अन्य संकाय सदस्यों को सहभागी बनाया है। इस मौके पर संस्थान के अनुशासित व ऊर्जावान वरिष्ठ वित्त नियंत्रक प्रवीन बडोनी ने भी कार्यक्रम की सभी एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाऐं दी ।