खुद का मजबूत दावेदार समझने वालों को निकली हवा,आशा नौटियाल बनी प्रत्याशी
पहाड़ी केदार live ब्यूरो। रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग:केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने केदारनाथ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुकी आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है। वर्तमान में आशा नौटियाल बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. आशा नौटियाल केदारनाथ से बीजेपी की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं. आशा राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विधानसभा से विधायक रही हैं.
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने आशा को उतारा मैदान में
बता दें केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन भाजपा के लिए डेढी खीर बना हुआ था। भाजपा के सामने कई दिग्गजो ने दावेदारी पेश की थी जिनमें शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, कुलदीप रावत के साथ ही कर्नल केदारनाथ पुनर्निर्माण वाले अजय कोठियाल का नाम शामिल था। जिनमें से भाजपा आलाकमान ने सर्व सहमति से आशा नौटियाल के नाम मुहर लगा कर चुनावी रण का बिगुल बजा दिया है।
सोमवार को केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशी का नामांकन होना प्रस्तावित है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा , प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी सहित अन्य दिग्गज उपस्थित रहेंगे।नामांकन के बाद राइका उखीमठ के मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।