घोलतीर में मांस की दुकान खोलने पर बजरंग दल काटा हंगामा,
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे से सटे घोलतीर बाजार में मंगलवार को मांस की दुकान खुली दिखने पर बजरंग दल ने हंगामा काटा और दुकान को बंद कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले ही व्यापारियों के साथ बैठक कर हर मंगलवार को मांस की दुकानों को बंद रखने को कहा गया है, जिससे सनातन धर्म की रक्षा की जा सके। हिन्दू धर्म के शुभ दिनों में मंगलवार को सर्वोच्च दिन माना गया है।
ऐसे में भी मंगलवार के दिन अन्य समुदाय के लोग मांस की दुकानों को खोलकर हिन्दू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगे से किसी भी मांस व्यापारी ने मंगलवार के दिन मांस बेचने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, जिला सह संयोजक दीपक गुसाईं, नगर संयोजक पवन बिष्ट, नगर अध्यक्ष गुड्डू बिष्ट सहित अन्य मौजूद थे।