सुखद यात्रा का संदेश दे रही बाबा केदारनाथ की यात्रा,
मात्र 45 दिनों में 9 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन,
छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को यात्रा से मिल रहा फायदा,
केदारनाथ राजमार्ग पर लगने वाले घंटों जाम से मिली राहत,
जगह-जगह खोले गए हैं आंचल के कैफे और हाईटेक शौचालय बस की सुविधा,
रोहित डिमरी, संपादक पहाड़ी केदार live
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है। अब तक की 45 दिनों की यात्रा में 9 लाख 60 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। इन दिनों हर दिन यात्रा में छः से सात हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच हैं, जो सरकार की व्यवस्थाओं पर खुशी जता रहे हैं। केदारनाथ हाईवे से लेकर पैदल पड़ावों में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। ऐसे में श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं।
वर्ष 2024 की केदारनाथ यात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है। अब तक बाबा के दरबार में 9 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मात्र 45 दिनों की केदार यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में भक्त बाबा केदार के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक चुके हैं। चारधामों में सबसे ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं। पिछले वर्षों की तुलना इस बार अब तक बाबा केदार के दरबार में अधिक संख्या में भक्त पहुंचे हैं। पिछले वर्ष इतने समय में साढ़े छः लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, वहीं यात्रा मार्गों पर बहुत सारी शिकायतें भी मिल रही थी। मगर इस वर्ष की यात्रा में श्रद्धालुओं को बहुत सारी सुविधाएं मिलने से श्रद्धालु गदगद नजर आ रहे हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु सरकार और शासन-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर खुशी जता रहे हैैं और यहां से सुखद यात्रा का संदेश लेकर जा रहे हैं।
पिछले वर्ष की यात्रा की बात की जाए तो तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सबसे ज्यादा जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था, मगर इस वर्ष राजमार्ग पर जाम की समस्या से श्रद्धालुओं को छुटकारा मिल गया है। कुंड-गुप्तकाशी आठ किमी राजमार्ग पर पांच से छः घंटे लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं को राहत मिली है। यहां पर यात्रा शुरू होने से पूर्व चौड़ीकरण से लेकर डामरीकरण का कार्य पूरा होने से तीर्थयात्री अब घंटों के जाम में फंसने से बच गए हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी लगने वाला जाम अब कई नहीं दिखाई दे रहा है। तीर्थयात्रियों की यात्रा को जिला प्रशासन ने आसान बना दिया है।
तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं। पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों, डंडी-कंडी से लेकर रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था है। जगह-जगह अस्थाई दुकानों से लोगों को रोजगार मिला है तो घोड़े-खच्चरों का व्यवसाय करोड़ों में पहुंच गया है। छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को यात्रा से फायदा मिल रहा है। केदारनाथ यात्रा में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से श्रद्धालु प्रसन्न नजर आ रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सेवा में टीमें तैनात: सौरभ
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिन्हें हर सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं। केदारनाथ हाईवे के कुंड-गुप्तकाशी राजमार्ग पर लगने वाले जाम से तीर्थयात्रियों को राहत मिली है, जबकि जगह-जगह नयी पार्किंग भी बनाई गई हैं। इसके अलावा आंचल कैफे, हिलांस रेस्टोरेंट, हाईटेक शौचालय बस की व्यवस्था भी की गई है। केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग पर कोई भी परेशानी होने पर त्वरित गति से समाधान किया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीमें केदारनाथ धाम आने वाले हर श्रद्धालु की सेवा में तैनात हैं।
यात्रा मार्गों पर हाईटेक शौचालय से लेकर आंचल कैफे की सुविधा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में इस वर्ष नये-नये प्रयोग किये गये हैं, जिससे श्रद्धालुओं को मिलने वाले सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है। श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग के जगह-जगह मिल रही सुविधाओं से उनमें भी खुशी देखने को मिल रही है। धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को केदारनाथ राजमार्ग पर जगह-जगह नई पार्किंग के साथ आंचल कैफे, हिलांस रेस्टोरेंट की सुविधा प्रदान हो रही है। केदारनाथ हाईवे के गबनी, काकड़ागाड़, गिंवाड़ी, सोनप्रयाग, रामपुर में इस बार आंचल कैफे खोले गये हैैं। इसके अलावा भीरी, भैंसारी सहित अन्य जगहों पर हिलांस के रेस्टोरेंट भी खोले गए हैं, जिनमें स्थानीय उत्पादों को तीर्थयात्रियों को परोसा जा रहा है। इसके साथ ही काकड़ागाड़, गिंवाड़ी, सोनप्रयाग व रामपुर में हाईटेक शौचालय बस खड़ी की गई हैं। इनमें एसी की सुविधा भी भक्तों को मिल रही हैै।
यात्रा में 1,13,773 श्रद्धालुओं का हुआ उपचार
रुद्रप्रयाग। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने केदारनाथ यात्रा में रविवार को ओपीडी के माध्यम से 2198 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया, जबकि रविवार को 231 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 1,13,773 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है। जबकि 8,575 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 67,421 तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई।