विद्वान आचार्यां ने वेद ऋचाओं व भक्तों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत,
ऊखीमठ। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल आगमन पर विद्वान आचार्यों ने वेद ऋचाओं व भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल आेंकारेश्वर मन्दिर आगमन पर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला तथा गुप्तकाशी से ऊखीमठ तक हजारों भक्तों ने पंचमुखी डोली की अगुवाई की। आज से भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा आेंकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगी।
मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली तथा विश्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना की तथा दस बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल आेंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ के लिए रवाना हुई। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर भक्तों ने पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर भव्य स्वागत किया। ठीक एक बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंची तो भक्तों के जयकारों व ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण से सम्पूर्ण भूभाग गुंजायमान हो उठा। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने आेंकारेश्वर मन्दिर की एक परिक्रमा की तथा रॉवल भीमाशंकर लिंग ने केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग का 6 माह केदारनाथ में विधि-विधान से पूजा करने पर शुभ आशीष दिया। इस मौके पर मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने केदारनाथ यात्रा के निर्विघ्न संपंन होने पर केदारघाटी के जनमानस का आभार व्यक्त किया। मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकाल के छः माह की अवधि में भगवान केदारनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल आेंकारेश्वर मन्दिर में 31 हजार 263 पुरूषों, 20 हजार 327 महिलाओं, 2,246 नौनिहालों व 338 विदेशी सैलानियों सहित 54 हजार 174 तीर्थ यात्रियों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी तथा डोली यात्रा में शामिल सभी को धन्यवाद दिया। कहा कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी हैं।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने पर शुभकामनाएं दी। वहीं भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल आेंकारेश्वर मन्दिर में यात्राकाल के दौरान 54 हजार 174 तीर्थ यात्रियों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर मनौती मांगी तथा विश्व समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भटट, भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, मन्दिर समिति सदस्य रणजीत राणा, जिपंस सविता भंडारी, शीला रावत, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, कार्तिकेय मन्दिर समिति उपाध्यक्ष बिक्रम नेगी, कार्यधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी, यदुवीर पुष्वाण, प्रधान पुजारी बागेश लिंग, वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, कमलेश उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, पोखरी बीरेन्द्र राणा, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, एसआई महेश रावत, डीस भुजवाण, सोमेश्वरी भटट्, मगन सिंह नेगी, अर्जुन सिंह नेगी, राकेश नेगी, गिरीश देवली, अनूप सेमवाल, महेन्द्र नेगी, रमेश नौटियाल, शान्ति चमोला, सन्दीप पुष्वाण, रवीन्द्र रावत, प्रदीप धर्मवाण, मन्दिर समिति अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे