राप्रावि भाणाधार की प्रधानाध्यापक अंजू शाह को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,
अंजू शाह संगीत व क्राफ्ट के माध्यम से कर रही हैं छात्रों को शिक्षा देने का प्रयास,
रुद्रप्रयाग। डायट गौचर में आयोजित मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में राप्रावि भाणाधार रुद्रप्रयाग की प्रधानाध्यापिका अंजू शाह को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित उत्तराखंड के विख्यात अंग्रेजी प्रोफेसर डाॅ डीआर पुरोहित, डायट गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला व मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग पीके बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
दरअसल, अंजू शाह संगीत व क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के प्रयास में लगी हैं। श्रीमती शाह द्वारा क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों में सृजनात्मक विकास का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बच्चों के साथ मिलकर हस्तलिखित बाल पत्रिकाओं के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक विकास का बीजारोपण किया, जिसका प्रतिफल है कि कई बच्चे कविता, कहानी की रचना करने लगे हैं। उनका प्रयास रहता है कि बच्चों को केवल उपदेशात्मक ढंग से न पढ़ाया जाय, बल्कि गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से शिक्षा दी जाय। अवकाश के दिनों में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण का प्रयास किया जाता है। श्रीमती शाह के पूर्व विद्यालय में उनके छात्रों द्वारा इंग्लिश विजार्ड प्रतियोगिता में प्रदेश में भी प्रतिभाग किया गया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में भी उनके विद्यार्थियों द्वारा संकुल, ब्लॉक व जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में भी उनके बच्चों द्वारा जिला स्तर में सराहनीय प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्रति उनके समपर्ण को देखते हुए स्थानीय व्यवसायी तरुण पंवार द्वारा विद्यालय को एलईडी प्रदान की गई, जिसका उपयोग दैनिक कक्षा शिक्षण में किया जाता है। समय समय पर अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके कार्य की सराहना करते हुए विद्यालयी विकास के लिए आर्थिक मदद की जाती रही है, जिसका शिक्षण सामग्री व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सामग्री जुटाने में किया जाता रहा है। विगत वर्ष समरकैम्प आयोजन के दौरान तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा भी उन्हें प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस वर्ष अपने वार्षिक सम्मेलन में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।