आंदोलित छात्रों ने लगाया गढ़वाल विवि में उपेक्षा का आरोप,
मांगों को लेकर छात्रों का धरना 8वें दिन भी जारी,
सोमवार को गढ़वाल विवि में सक्षम अधिकारियों के न मिलने पर भड़के छात्र,
श्रीनगर। गढवाल विवि में प्रति कुलपति की नियुक्ति सहित फीस वृद्धि किए जाने, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली की जांच की मांग को लेकर छात्रों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी हैं। मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर आंदोलित छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर छात्रों संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि गढ़वाल विवि में लगातार नियुक्तियों और परीक्षाओं में धांधली की जा रही है।
कहा कि नियुक्तियों और पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली की जांच किए जाने, फीस वृद्धि को वापस लिये जाने, प्रति कुलपति को पद से हटाये जाने और शनिवार रात्रि को गोपनिया विभाग में हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच का मांग को लेकर दिनरात आंदोलनरत है, लेकिन विवि प्रशासन छात्रों की मांगों को अनसुना कर उनकी उपेक्षा कर रहा है। जिससे छात्रों में आक्रोश पनप रहा है। कहा सोमवार को छात्र कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों से मिलने पहुचे तो विवि के भीतर कोई भी सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं था। कहा कि यदि जल्द से मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरने में पुनीत अग्रवाल, सौरभ रतूडी, आकाश रतूड़ी, अनुराजा चौधरी, चिराग बहुगुणा, सौरभ रावत, अमित, पुलकित अग्रवाल, विरेंद्र बिष्ट, दीपक आदि मौजूद रहें।
‘‘परीक्षा से सम्बंधित गडबडियों को लेकर विवि प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के स्पष्ट सबूत न मिलने के कारण मामला जांच के दायरे में नहीं है। शनिवार को गोपनिया विभाग में हुए प्रकरण को लेकर कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राकेश डोढ़ी, कुलसचिव, गढ़वाल विवि।
‘