मामले को लेकर परिजनों ने पहले ही कीर्तिनगर कोतवाली में दी थी तहरीर
श्रीनगर। उत्तराखंड में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। आक्रोशित भीड़ ने दुकान में तोड़फोड़ कर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि युवक ने एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्मांतरण भी करवाया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा है।
कीर्तिनगर में एक नाबालिग लड़की के लापता मामले में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कीर्तिनगर बाजार में एक खेमे की दुकानों में तोड़फोड़ भी की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लड़की का धर्मांतरण कर उसे सोमवार देर रात घर से गायब भी कर दिया गया है। मामले को लेकर परिजनों ने पहले ही कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर दे दी थी। धर्मांतरण और नाबालिग लड़की के गायब होने के बाद मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने कीर्तिनगर बाजार में विशेष समुदाय के लोगों की दुकानों पर तोड़फोड़ की।
इस दौरान उन्होंने दुकानों के उपर लगे बोर्डों और होल्डिंग को भी फाड़ कर फैंक दिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
साथ ही आरोपियों पर उत्तराखंड धर्मांतरण विधेयक के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की। एएसपी जेआर जोशी ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने को कहा है। कहा कि पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर किशोरी को तलाश कर परिजनों को सौंप देंगे।
साथ ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। उधर, भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लड़कियों को नाम बदलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्त बनाकर उन्हें जाल में फसाया जा रहा है।
आरोप लगाया कि किशोरी का एक समुदाय के द्वारा धर्मांतरण किया गया है। पूर्व में इसकी सूचना कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई थी। साथ ही किशोरी पर निगरानी बनाए रखने की मांग भी की गई थी।
लेकिन पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते किशोरी सोमवार देर रात घर से कहीं निकल गई है। उन्होंने अंदेशा लगाया है कि एक खेमे के युवक द्वारा किशोरी को भगाया गया है। भाजपा नेता का आरोप है कि पुलिस प्रशासन को मामला पता होने के बाद भी आरोपी युवक को पहले ही भगा दिया गया था।
साथ ही उसकी दुकान का बोर्ड भी मौके से हटवा दिया गया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस की नाकामी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। किशोरी के परिजनों ने बताया कि रात के समय वह अपनी मां के साथ सोई हुई थी।
लेकिन जैसे ही वह बाथरूम गई इतनी देर में किशोरी वहां से निकल गई। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन किशोरी को वापस नहीं लाती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौ के पर बजरंग दल से सूरज नौटियाल, मोहित बंगवाल, भाजपा के पदमेंद्र पंवार, रणजीत सिंह जाखी सहित आदि मौजूद थे।सोमवार रात से घर से गायब हुई थी नाबालिग
नाबालिग लड़की सोमवार देर रात घर से कहीं चले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर दिया गया था। साथ ही एसडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई थी। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहें है। धर्मांतरण मामले को लेकर परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2018 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।