सुलभ के चार सौ पर्यावरण मित्र धाम और पैदल मार्ग की सफाई पर दे रहे विशेष ध्यान
रुद्रप्रयाग। द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद यात्रियों की भीड़ उमड़ते ही साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इन दिनों धाम में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और धाम के आस-पास स्थित बुग्यालों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों से भी धाम और हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की जा रही है।
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम हिमालयी क्षेत्र में स्थित है। यहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचते हैं। प्रशासन और पर्यटन विभाग ने केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और मुख्य पड़ावों पर साफ-सफाई का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल को दिया है। सुलभ इंटरनेशनल ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक लगभग चार सौ पर्यावरण मित्रों और तीस सुपर वाइजरों की तैनाती की है।
जबकि सीतापुर से धाम तक तीन सौ से अधिक स्थाई और अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिससे यात्रियों को साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था मिल रही है।जिला प्रशासन के निर्देशों पर सुलभ इंटरनेशनल की ओर से इस बार की यात्रा में पैदल मार्ग सहित धाम में घोड़े-खच्चरों की लीद का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है। पैदल यात्रा मार्ग पर तैनात मजदूर घोड़े-खच्चरों की लीद को शीघ्र एकत्रित कर रहे हैं और निस्तारण के लिये सीधे सोनप्रयाग भेज रहे हैं। घोड़े-खच्चरों की लीद का त्वरित गति से निस्तारण होने पर यात्रा मार्ग पर यात्री स्वच्छ माहौल में आवाजाही कर रहे हैं।
साथ ही पैदल पड़ाव और धाम में प्रत्येक प्लास्टिक बोतल पर क्यूआर कोड भी लगाया गया है।जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि यात्रियों को धाम सहित पैदल मार्ग पर स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराने के प्रयास कराये जा रहे हैं। लगातार साफ-सफाई अभियान जारी है। पर्यावरण मित्र अलग-अलग समय में सफाई अभियान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धाम में भी लगातार स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सुलभ इंटरनेशनल के प्रभारी धनंजय पाठक ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल का धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और पड़ावों की स्वच्छता पर विशेष जोर है। लीद का निस्तारण भी त्वरित गति से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त केदारनाथ के आस-पास के क्षेत्रों में भी लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे हिमालयी क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों और सुपर वाइजरों को साफ-सफाई को लेकर जरूरी निदेश दिये गये हैं।