श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दया कृष्ण टम्टा की विगत 2008 से जनता के लिए दी जा रही बेहतर सेवाओं पर रूद्रप्रयाग से आये सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि सतपाल एवं प्रियंका ने सम्मानित किया। उन्होंने डॉ. दयाकृष्ण टम्टा के कार्यो की प्रशंसा कविता के माध्यम से करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खुद बेस अस्पताल में ओपीडी में आकर डॉ. टम्टा को सम्मानित किया गया।
श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचे कवि सतपाल एवं प्रियंका ने बताया कि डॉ. डीके टम्टा द्वारा विगत 2008 से बेस अस्पताल में आने वाले हड्डी रोग से संबंधी मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। उनके इलाज में मरीज काफी खुश रहते है। मरीजों के प्रति उनकी चिकित्सा सेवा की समर्पण की भावना रहती है। जिससे आज कई मरीज उनका नाम पूरे गढ़वाल भर में लेते है। कहा कि ऐसे डॉक्टरों का सम्मान किया जाना जरूरी है। ताकि उनका मनोबल बढ़े। कवि सतपाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत द्वारा भी मेडिकल कॉलेज में बेहतर सेवाएं दी जा रही है, उन्हें भी जल्द सम्मानित किया जायेगा। हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दयाकृष्ण टम्टा ने उन्हें सम्मान देने पर कवि सतपाल व प्रियंका का आभार प्रकट किया। कहा कि उनके द्वारा जो मनोबल बढ़ाया गया उससे उन्हें काफी खुशी हुई है।