पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारों ने ठोकी ताल,
समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर मांगा टिकट,
रुद्रप्रयाग। आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षकों ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर निकाय चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसियों से वार्ता कर राय शुमारी की, वहीं अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी कर रहे वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति भी देखने को मिली। ऐसे में पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पार्टी हित में टिकट पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
गुरुवार को जिला मुख्यालय में स्थित पोद्दार धर्मशाला में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक मनोज रावत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे कांग्रेसियों से बातचीत की। पर्यवेक्षक ने पार्टी हित में सभी दावेदारों को अलग-अलग बुलाकर राय जानी। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंक्वाण, दीपक भंडारी, संतोष रावत एवं व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट ने पर्यवेक्षकों के सम्मुख अपनी दावेदारी पेश की। पर्यवेक्षकों ने सभी कांग्रेसियों से वार्ता कर आश्वस्त किया कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशी तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हित में रिपोर्ट संगठन को सौंपी जाएगी, जिसके बाद फैसला संगठन स्तर पर लिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र बिष्ट, बंटी जगवाण सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
दीपक, संतोष और राय ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन,
रुद्रप्रयाग। निकाय चुनाव के लिए आए पर्यवेक्षकों के सामने नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे युवा संतोष रावत, दीपक भंडारी एवं पूर्व सैनिक राय सिंह बिष्ट ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने रैली निकालते हुए रुद्रा बैंड से लेकर काली कमली धर्मशाला तक बैठक स्थल पर शक्ति प्रदर्शन किया। दीपक भंडारी और संतोष रावत के नाम की तख्ती हाथों में लेकर कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों के सामने उन्हें टिकट देने की मांग की।