श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में चौरास और श्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगसू, नकोट बिलकेदार और भारत सेवा आश्रम कलियासौड़ में माँ पूर्णागिरी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये। आयोजन का उद्देश्य दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना था। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के पहल पर गांव-गांव स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम समन्वयक एवं एनएमओ महासचिव डॉ. अमन भारद्वाज ने कहा कि तीन जगह लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 310 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आयोजन एकल अभियान, आरोग्य योजना और निरोगी भव फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसे राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक माना। इस मौके पर डॉ विकास, डॉ टीना गम्भीर, डॉ राहुल, डॉ दीपक कोटियाल, अमर्त्य बर्त्वाल, अवंतिका, अदिति और मिताली, डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ देवेश मंमगाई, डॉ अजय कुमार सैनी, डॉ विधि चौहान, डॉ कात्यायनी डिमरी, प्रत्याक्ष, वर्तिका और सिमरन, अनिल भट्ट ,रमेश बर्त्वाल, दीपिका , अनूप, विनोद बडोनी, बिपेंद्र बिष्ट प्रीति बडोनी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, नीरज सेमवाल, महावीर भंडारी, सूरज नौटियाल, सावित्री देवी, कमलेश कुमार, विवेक पांडे, प्रवीन दुर्गा प्रसाद बंगवाल ,मुकेश पनौली ,हरीश पनौली ,सुखदेव रौतेला मौजूद रहे।