रुद्रप्रयाग। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को 2022 को रुड़की के गुरुकुल नारसन में एक रोड एक्सीडेंट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें पुरकाजी के रहने वाले दो युवकों ने समय रहते ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। वही अब ऋषभ पंत ने दो युवकों को उपहार में स्कूटी दी हैं। वही दोनों युवको ने नारसन में क्रिकेटर ऋषभ पंत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत उनके बड़े भाई हैं और उन्हें जो सम्मान उनके द्वारा दिया गया है वह जिंदगी भर याद रखेंगे।
वहीं उन्होंने क्रिकेट ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि वे जल्द ही अपने पसंदीदा क्रिकेटर बड़े भाई ऋषभ पंत को इंडिया टीम का कप्तान देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कभी हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के द्वारा उन्हें इस तरह से सम्मानित किया जाएगा इसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उनके लिए तो यह सपने जैसा है।