रुद्रप्रयाग। राशिस ब्लाॅक अगस्त्यमुनि के पूर्व ब्लॉक मंत्री भानू प्रताप रावत आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल द्वारा की गयी निलंबन की कार्यवाही को तत्काल समाप्त कर बहाल करने की मांग लेकर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
संघ ने कहा कि आरोपित शिक्षक का पक्ष जाने बिना निलम्बन की कार्यवाही करना न्यायसंगत नहीं है। संघ इस प्रकार की कार्यवाही का पुरजोर विरोध करता है। विभाग ने पूर्व ब्लाॅक मंत्री को तत्काल बहाल नहीं किया तो संघ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए मजबूर होगा। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संघ को आश्वस्त किया कि विभाग ने इस प्रकरण पर खंड शिक्षा अधिकारी जखोली अध्यक्षता में एक जाँच कमेठी गठित कर दी गयी है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होते ही शिक्षक की बहाली की कार्यवाही शुरू की जायेगी। संघ के अध्यक्ष नरेश भट्ट ने कहा कि हमारे शिक्षक साथी का पक्ष जाने बिना उस पर कार्यवाही किया जाना निंदनीय है। जनपदीय मंत्री आलोक रौथाण ने कहा कि इस प्रकार की एकतरफा कार्यवाही को लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध करार दिया। संघ के उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने कहा कि वे पूरी ताकत के साथ पर्व ब्लाॅक मंत्री भानु प्रताप रावत के साथ खड़े है।