जखोली। विकासखण्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के तीसरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी हैं। इस अवसर पर मेला संयोजक व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर पुरस्कृत किया है। मेले के तीसरे दिन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ ऊखीमठ ब्लाक अध्यक्ष, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, उम्मेद सिंह रौथाण आदि ने मेला आयोजन समिति की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर मेले में कृषि विकास द्वारा काश्तकारों को सब्सिडी पर पावर वीडर सहित विभिन्न कृषि यंत्र देकर काश्तकारों को लाभान्वित किया है।
कार्यक्रम में नागेन्द्र इंका बजीरा,ओंकारानंद इंका जखोली, जीआईसी रामाश्रम, राप्रावि कपणियां,बच्चवाड़,बरसिर, लौंगा,मयाली सहित विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने लोक गीत एवं लोक नृत्यों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। बुधवार को मेले के तीसरे दिन मेले में लगे कृषि,उद्यान,बाल विकास,वन, चिकित्सा, राजस्व,उन्नत स्वायत्त सहकारिता,पशुपालन आदि विभागों के स्टाल पर किसानों ने खेती की नवीन तकनीकी की जानकारी के साथ विभिन्न बीजों व उपकरणों की खरीदारी की।
वहीं स्थानीय युवाओं की ओर से लगाए गए स्टाल में स्थानीय पकवानों का भी मेलार्थियों ने आनंद लिया। इस मौके पर क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनराज बंगारी व संचालन शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा व गिरीश बडोनी ने की।