रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्था चाक-चौबंद कर लें।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। चुनाव को लेकर जो भी रूट प्लान तैयार किया गया है, उसी के ही अनुसार आवागमन किया जाए तथा सभी सेक्टर अधिकारी अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों से आपसी समन्वय निरंतर स्थापित रखें।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को भी अतिरिक्त कार्मिक उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो कि उनका सहयोग करेंगी। चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद किसी भी तरह से कोई प्रचार-प्रसार न हो। इस पर कड़ी निगरानी रखें तथा एसएसटी, एफएसटी टीमों को भी क्षेत्र में निरंतर चैकिंग कराई जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर चेकिंग करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अवैध रूप से शराब की तस्करी न हो तथा कहीं कोई मामला आने पर उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि 130 बूथों पर वेबकास्टिंग भी की जा रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ विधानसभा अनिल कुमार शुक्ला सहित जोनल एवं सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे