श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज में कैंपस में रविवार को सरस्वती माता मंदिर के प्रागंण में एनएमओ द्वारा धनवंतरी पूजा एवं गैर-कैम्पस डॉक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा समुदाय की उन्नति हेतु धनवंतरी पूजा की गई और डॉक्टरों का उनके समर्पण एवं योगदान के लिए सम्मान किया गया। इसके साथ ही श्रीनगर गैर-कैम्पस यूनिट की स्थापना पर चर्चा की गई। एनएमओ यूनिट के प्रमुख डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं अमन भारद्वाज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह के मागर्दशन एवं सहयोग से धनवंतरी पूजा का आयोजन कर चिकित्सा समुदाय की उन्नति और आरोग्य की कामना के साथ किया गया। भगवान धनवंतरी की पूजा से चिकित्सकों ने रोगियों के कल्याण के प्रति समर्पण का संकल्प लिया, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में उन्नति और समाज में स्वास्थ्य संवर्धन को प्रोत्साहन मिला। इस मौके पर डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. शुभम, डॉ आशीष, डॉ शशांक, डॉ मोनिका, डॉ अंजलि, डॉ विकास, अमर्त्य बड़थ्वाल आदि ने प्रतिभाग कर एनएमओ की इस पहल की सराहना करते हुए चिकित्सा समुदाय की उन्नति के प्रयास के रूप में देखा गया।