श्रीनगर। राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को शासन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें नशा उन्मूलन का गढ़वाल मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। शिक्षक चमोला को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ ही शिक्षकों ने खुशी जताई है।
श्रीनगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी वासुदेव कंडारी ने राइंका सुमाड़ी के शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को शासन से नशा उन्मूलन की गढ़वाल मंडल की नोडल की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा छात्र हितों के लिए कार्य करने वाले शिक्षक अखिलेश चमोला का चयन करना एक अच्छी पहल है। शिक्षक चमोला को इससे पूर्व राज्यपाल पुरस्कार, अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सहित कई सम्मान एवं उपाधियां मिल चुकी है।