बद्रीनाथ धाम। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बीते रविवार देर शाम बद्रीनाथ धाम पहुँकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
बद्रीनाथ धमा पहुंचने पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद शयन कालीन आरती में शामिल हुई तथा प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की ।
आज विधान सभा अध्यक्ष प्रात: कालीन आरती में भी शामिल होंगी। आज इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,थाना प्रभारी नवनीत भंडारी,विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।