अस्पताल प्रशासन बोला, बेस चिकित्सालय में डायलिसिस के मरीजों के मरने की खबर है बेबुनियाद ।
बोले, गलत खबर प्रचारित करने से दिन भर परेशान रहा अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रशासन
रिपोर्ट: मनमोहन सिंधवाल
श्रीनगर। बेस चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट में मशीनों में सब कुछ सही करने के उपरांत भी अस्पताल प्रशासन असमंजस मे है। अस्पताल प्रशासन द्वारा टैक्नीकल टीम बुलाई गई, सब कुछ ठीक करने के उपरांत आरो के पानी के तीन बार सैंपल लेकर जांच कराई। जो कि सही पाई गई। इसके बाद भी डायलिसिस करते समय मरीजों को दिक्कत हो रही है। वैसे इंजीनियरिंग टीम द्वारा सभी सम्बन्धित समस्या ठीक कर दी गई है । फिर भी सावधानी के मधयेनजर अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल डायलिसिस यूनिट को स्थगित करते हुए टैक्नीकल टीम को दोबारा शनिवार को बेस चिकित्सालय बुलाया गया है।
बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि डायलिसिस यूनिट संबंधी सभी जांचें दिल्ली की लैबों से करा दी गई, जिसमें सभी जांचे सही पायी गई थी। इसके बाद डायलिसिस यूनिट शुरु करने की प्रक्रिया शुरु की गई, किंतु डायलिलिस शुरु करते हुए मरीजों ने कुछ दिक्कत होने की बात कही, जिसके बाद पुन: डायलिसिस यूनिट को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोबारा टैक्नीकल टीम को शनिवार को बुलाया गया है। आरो का पानी से लेकर फिल्टर व सारी पाइपलाइन को बदल दिया गया है। लेकिन अब कौन से दिक्कत आ रही है इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, माइक्रोबायोलॉजी की एचओडी डॉ. विनीता रावत, नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. युसूफ रिजवी, ब्लड सेन्टर प्रो. डा दीपा हटवाल, मेडिसिन इंचार्ज डॉ लीना फिरमाल व सपोर्टिंग स्टाफ के साथ गहन निरीक्षण किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि बेड के समीप लगी मशीनों की पुन: दुबारा जांच की जायेगी। डॉ. सिंह ने बताया कि बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट में सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा मरीजों की मौत की गलत खबर प्रचारित की जा रही है, जो कि सही नही है।
कहा कि बेस अस्पतालय मे इस तरह का कोई कोई घटना नहीं हुई है। उक्त गलत खबर सोशल मीडिया पर प्रचारित करने से दिन भर लोगों के फोन आते रहे, जिससे अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रशासन परेशान रहा। प्राचार्य द्वारा निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा आशुतोष सयाना व दून मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस यूनिट हैड डा हरीश बसेरा से दूरभाष पर इस प्रकरण पर राय ली गई है। जिनके द्वारा सोमवार/ मंगलवार को डायलिसिस टीम के साथ निरीक्षण कर प्रकरण पर सकारात्मक कार्य किया जायेगा।बेस अस्पताल प्रशासन हर समय मरीजो के हित मे प्रतिबद्ध है।